June 19, 2025

Hind foucs news

hindi new update

गाजियाबाद थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर हत्या के अभियोग का वांछित द्वारा आलाकत्ल बरादमगी के दौरान आलाकत्ल नाजायज पिस्टल से पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने की घटना कारित करने वाला अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार,कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्टल 7.56 बोर व 4 खोका कारतूस बरामद

1 min read
          रविन्द्र बंसल प्रभारी यूपी, यूके / हिंद फोकस न्यूज़                                                                                           
गाजियाबाद थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर हत्या के अभियोग का वांछित द्वारा आलाकत्ल बरादमगी के दौरान आलाकत्ल नाजायज पिस्टल से पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने की घटना कारित करने वाला अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार,कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्टल 7.56 बोर व 4 खोका कारतूस बरामद
गाजियाबाद । प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अपहरण कर अंकुर नाम के व्यक्ति की हत्या करने के अभियोग मे वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना लोनी पुलिस द्वारा चिरौडी से खडखडी अंडर पास को जाने वाले मार्ग पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जो चिरौडी से खडखडी अंडर पास की ओर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर कर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा मौके से पकड लिया जिससे मुकदमा उपरोक्त की घटना मे पूछताछ कर मुकदमा से सम्बधित घटना के प्रयुक्त पिस्टल व शव की बरामदगी के हेतु उसकी निशानदेही पर जावली की ओर नहर पर पुलिस टीम द्वारा ले जाया गया। अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही से मौका पाकर पुलिस द्वारा पकडे जाने पर भागने का प्रयास करते हुए आलाकत्ल पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग मे उक्त अभियुक्त के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्टल 7.56 बोर व 4 खोका कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मृंतक अंकुर पुत्र रमेश नि0- ग्राम गनौली थाना लोनी कमि0 गाजियाबाद का मेरी बहन निक्की के साथ प्रेम सम्बंध थे जिसके बारे में मैने अंकुर को कई बार टोका था, लेकिन वह नही माना तब मैने तय कर लिया कि अंकुर को रास्ते से हटाना है और अपने साथी सोनू पुत्र रामी गाँव भगौट थाना खेकडा जिला बागपत व सौरभ पुत्र बेगन उर्फ बेगनाथ नि0- गनौली थाना लोनी गाजियाबाद से बात करके अंकुर को जान से मारने का प्लान कर लिये हम लोग अंकुर को अकेला मिलने का मौका ढूंढ रहे थे कि दिनांक 07.06.2025 को अंकुर व अमन दोनो पहलवान होटल से खाना खाकर निकले तो हम लोग उसका पीछा किये तथा सौरभ को गनौली मोड पर उतार दिया योजना के अनुसार सौरभ ने अंकुर की स्कूटी पर बैठ गया था ट्रैक्टर खराब होने का बहाना बनाकर मेवला भट्टी की तरफ छोड देने को कहां जैसे ही अंकुर व सौरभ मेवला भट्टी की तरफ गये तब मै व सोनू कार से उनका पीछा कर रहे थे ,मेवला भट्टी नहर के पास हमने स्कूटी के आगे कार लगा दी अंकुर ने जैसे ही स्कूटी रोकी तभी स्कूटी पर पीछे बैठे सौरभ ने अंकुर को पीछे से पकड लिया, सौरभ व सोनू ने मिलकर अंकुर को कार में डाल दिये, अंकुर की स्कूटी को नहर के किनारे झाडियो में डाल दिया, कार को मै स्वयं चला रहा था, पीछे की सीट पर सौरभ व सोनू अंकुर को पकड कर बैठे थे, सुनसान जगह जावली के पास नहर के किनारे कार को खडी कर दिया, सोनू व सौरभ ने अंकुर को कार से बाहर निकाला तब मैने अपने पास मौजूद देशी पिस्टल से अंकुर को जान से मारने की नियत से 4-5 राउंड फायर किया जो अंकुर के सिर, सीना व हाथ में लगा, अंकुर के मर जाने पर एक प्लास्टिक के कट्टे को कार में बिछाया तथा हम लोगो ने मिलकर अंकुर की बॉडी को कार की पिछली सीट पर रखकर चल दिये वही पर पिस्टल को फेंक दिया था, अंकुर की बॉडी को गढ़ी कलंजरी मे हिंडन नदी पर बने पुल से फेंक दिया था, वहां से 1-1.5 किमी दूर चलने पर एक नल मिला जहां पर हम लोगो ने हाथ व कपडे पर लगे खून को धुला तथा कार को भी धुला, फिर वहां से जहां पर अंकुर की स्कूटी को झाड़ियों में गिराये थे, वहां पर आये और उसी स्कूटी का पैट्रोल निकालकर स्कूटी पर छिडककर जला दिया, उसी आग में सोनू ने अपना टी शर्ट जिस पर खून लगा था, जला दिया था रात भर हम लोग इधर उधर घूमते रहे सुबह 4 बजे के आस पास उसी स्कूटी के पास गये थे, तथा  जली हुयी स्कूटी को उठाकर करीब 50 मीटर दूर झाडियो में फेंक दिये थे, फिर आकर हम रोज की भांति रहने लगे तथा मै स्वयं अंकुर की बॉडी पर नजर रखता था कि कही बॉडी पानी के उपर न आ जाये। सौरभ व सोनू को मैने कहा था कि अँकुर की स्कूटी को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर कही दूर फेंक देना, जली हुयी स्कूटी सोनू व सौरभ कहां फेंके है वही बता सकते है। आज मुझे पता चला है कि अँकुर की लाश को पुलिस ने हिण्डन नदी सिटी फोरेस्ट एरिया से बरामद कर लिया है इसलिये मै दिल्ली भाग रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया जिस पिस्टल से मैने अंकुर को गोली मारी थी ये वही है।  अभियुक्त को आलाकत्ल पिस्टल के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का विवरण
1-एक अदद देसी पिस्टल .7.56 बोर व 04 खोका कारतूस बरामद,
अभियुक्त का नाम पता 1. सैंकी उर्फ शिवम पुत्र विनोद निवासी ग्राम गनौली थाना लोनी गा0बाद उम्र 23 वर्ष,
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 282/25 धारा 140(3)/103(1)/109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम,अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम: थाना लोनी गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.