पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
1 min read
हिन्द फोक्स न्यूज :- ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।इस उल्लासपूर्ण कार्यक्रम में पत्रकारों ने न केवल होली के रंगों में सराबोर होकर खुशियां मनाईं, बल्कि हंसी-मजाक और आपसी मेल-मिलाप से इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
सभी ने मिलकर गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि यह आयोजन केवल रंगों का नहीं, बल्कि पत्रकारों के आपसी संबंधों को और मजबूत करने का अवसर भी है। उन्होंने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया।इस मौके पर प्रेस क्लब के अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सौहार्द की भावना प्रकट की।
इस मिलन समारोह ने पत्रकारों के बीच आपसी एकता को और मजबूत किया तथा होली के रंगों में सौहार्द का नया संदेश दिया। होली मिलन के कार्यक्रम के दौरान नितिन शर्मा, कैलाश चंद, ताहिर सैफी, सोनू नागर, कपिल चौधरी, डॉ दीपक कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता, राकेश पंवार, मनोज तोमर, हरवीर सिंह, सुनील शर्मा, संदीप ओझा, जितेंद्र सिसोदिया, देवेंद्र भाटी, मोहम्मद आरिफ अफी हिंदुस्तानी व गौरव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
