बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कौन से पेच फंसे?
1 min read
पटना। बिहार विधानसभा की 243 सीट के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, लेकिन एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन में अभी सीट बंटवारा तय नहीं हो सका है। दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है। एनडीए में भी सहयोगी दलों की मांग के कारण सीट बंटवारे में देर हो रही है। यही हाल आरजेडी नीत महागठबंधन का है। ताजा खबर ये है कि एनडीए के घटक चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-रामविलास आज सीट बंटवारे के मसले पर आपातकालीन बैठक कर रही है। खास बात है कि चिराग पासवान इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
चिराग पासवान के बारे में खबर आई थी कि वो 45 सीट चाहते हैं। अब खबर ये है कि बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद चिराग पासवान 25 सीट लेने के लिए राजी हैं, लेकिन उन्होंने पेच फंसा रखा है। सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ऐसी सीटें भी चाह रहे हैं जो बीजेपी, जेडीयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम के कोटे की हैं। खबर ये भी है कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा की 100 सीट पर प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं। उधर, हम के जीतन राम मांझी भी अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना के तहत 15 सीट पर अड़े हैं। मांझी ने बुधवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के महाकाव्य रश्मिरथी की पंक्तियों में फेरबदल कर अपनी बात रखी थी। बाद में उन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का सिपाही बताते हुए ये भी कहा कि अगर 15 सीट न मिलीं, तो चुनाव लड़ने का क्या फायदा।
महागठबंधन के खेमे में शामिल कांग्रेस सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 सीट पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। पहले ये खबर आई थी कि आरजेडी अपने 125 प्रत्याशी बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारेगी। सूत्रों ने बताया था कि आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को 55 से 57 सीट दी जा सकती हैं। इससे पहले कांग्रेस खेमे से ये जानकारी बाहर आई थी कि पार्टी ने आरजेडी से 90 सीट मांगी है। वहीं, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने साफ एलान किया था कि वो 60 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे और महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम का पद भी लेंगे। आरजेडी कैंप से ताजा खबर ये आई है कि उसने महागठबंधन के घटक दलों के लिए 3 डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव दिया है।
