ब्रेकिंग न्यूज़ दोपहर 1:00 बजे
1 min read
➡प्रयागराज – आज 18 जनवरी को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे, मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे CM, साधु-संतों से भी सीएम योगी करेंगे मुलाकात, अफसरों ने मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा की
➡प्रयागराज – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, महाकुंभ में कुछ संत महात्माओं से मुलाकात करेंगे, त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं, राजनाथ सिंह दोपहर करीब 12.30 बजे महाकुंभ पहुंचेंगे, महाकुंभ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और शाम तक रहेंगे, उन्हें रात को एक वैवाहिक समारोह में शामिल होना है, अगले दिन जौनपुर के लिए रवाना होंगे राजनाथ सिंह
➡प्रयागराज – सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल महाकुंभ आएंगे, यहां समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे, महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 11 में शिविर लगाया गया है
➡प्रयागराज – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज महाकुंभ में आएंगे, आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, एक देश एक चुनाव विषय पर आयोजित होगी गोष्ठी , दिव्या प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की तरफ से गोष्ठी, महाकुंभ के गोष्ठी सेक्टर 9 में आयोजित होगी गोष्ठी
➡लखनऊ – बहराइच दंगे में जेल गये आरोपी ने खुद को लगाई आग, जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था सरफुद्दीन, मनोज पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का आरोप, हालत गंभीर होने पर लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर, हजरतगंज पुलिस कर रही मामले की जांच
➡लखनऊ – एजेंसियों को चकमा दे दुबई भागा इनामी, पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम फरार, विधायक हत्याकांड के गवाह की हत्या में शामिल था, माफिया अतीक अहमद का था बेहद करीबी, 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई गया , केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सूचना यूपी पुलिस से साझा की
➡लखनऊ – सपा हारी हुई सीटों पर बूथ मजबूत करने में जुटी, पीडीए के साथ बसपा के वोट बैंक पर भी नजर, जहां 2022 का चुनाव हारे उन सीटों पर फोकस, वहां बूथों को तीन श्रेणियों में बांटकर सौंपी जिम्मेदारी, पीडीए के साथ-साथ बसपा के वोट बैंक पर भी खास नजर
➡अयोध्या – मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नामाकंन खत्म, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 14 प्रत्याशी मैदान में, आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, 20 को नाम वापसी
➡फ़िरोज़ाबाद – कोर्ट परिसर में गयी महिला को पति ने पीटा, तीन तलाक की तारीख करने गयी थी महिला, पीड़ित महिला ने पुलिस से की मामले की शिकायत , थाना मटसेना के न्यायलय परिसर का है मामला
➡मथुरा – ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट, तेज धमाके से इलाके में फैली दहशत, 1 शख्स की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल , घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, मिश्रित आबादी इलाके मेंथा ऑक्सीजन सिलेंडर का गोदाम, मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची, कैसे बना गैस का गोदाम, जांच कर रही है पुलिस, शहर कोतवाली इलाके के BSA कॉलेज रोड का मामला
➡झांसी – कच्चा मकान गिरने से करीब 5 लोग मलबे में दबे, चीखपुकार सुनकर पड़ोसी व स्थानीय लोग मदद को दौड़े, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर मलबे से सभी को निकाला बाहर, घायलों को मोठ सीएससी में किया गया भर्ती, इलाज जारी, एक माह का मासूम गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रिफर, जिले के मोठ थाना क्षेत्र इमलिया गांव का मामला
➡अलीगढ़ – एएमयू प्रशासन के हलफनामा पर हंगामा, छात्रों ने आपत्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रहा , छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर दी है, प्रशासन ने अगली साल चुनाव कराने की बात कही
➡बहराइच – अलाव ताप रही बुजुर्ग महिला हुई हादसे का शिकार, अचानक कपड़े में लगी आग से बुरी तरह झुलसी , आग की जद में आकर 70% से अधिक झुलसी, गंभीत हालत में बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती, हालत गंभीर होने पर लखनऊ किया गया रिफर, थाना पयागपुर इलाके के कांदि कुइयां गांव का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद – कोटला रोड चौकी के दरोगा प्रवीन कुमार की गुंडई, गरीब ई रिक्शा चालक क़ो डंडो से पीटने का आरोप , ई रिक्शा खड़ा करने पर नाराज हो गये थे दरोगा जी, फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर की कोटला रोड चौकी की घटना
➡दिल्ली – आप नेता संजय सिंह आज करेंगे जनसभा, पालम विधानसभा में सांसद संजय सिंह की जनसभा, शाम 4 बजे बुध बाजार चौक, विजय एन्क्लेव में कार्यक्रम
➡दिल्ली – आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय की आज जनसभा, गोपाल राय करावल नगर विधानसभा में जनसभा करेंगे, शाम 7 बजे पाल चौक, दयालपुर में होगी जनसभा
➡ऋषिकेश – ऋषिकेश की राजनीति एक अलग मोड़ आया सामने, निकाय चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी का हथकंडा, जनता को रिझाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रमों में लोक गायकों को बुलाने का सिलसिला शुरू, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में कार्यक्रम, कार्यक्रम के दौरान गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी वहां पहुंचे
