August 2, 2025

Hind foucs news

hindi new update

स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा सर्राफा व्यापारी से राह चलते ठगी की घटना कारित करने वाले 2 शातिर ठग, पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से सम्बन्धित 105000 रुपये एवं 1 किलो 900 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद

1 min read

    रविन्द्र बंसल प्रभारी यूपी, यूके / हिंद फोकस न्यूज़ 

स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा सर्राफा व्यापारी से राह चलते ठगी की घटना कारित करने वाले 2 शातिर ठग, पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से सम्बन्धित 105000 रुपये एवं 1 किलो 900 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद

गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.07.2025 को थाना वेवसिटी क्षेत्रांर्तगत एक सर्राफा व्यापारी जो गाजियाबाद से आगरा चांदी व नगद रूपये लेकर जा रहा था लाल कँआ के पास दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से ठगी कर उसके बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाना वेवसिटी पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत है। ठगी व अन्य घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीमं ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 01/08/2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सिटी अपार्टमेंट से आगे पुलिया के पास ग्राम गिरधरपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने लगे। जिसपर मोटर साइकिल सवार बदमाश फिसलकर गिर गये एवं अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया। जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । जबाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जिससे एक बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया । जिसके पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । घायल अवस्था में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी म0नं0 169 गली नं0 02 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया है। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर , 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 25/07/2025 को करीब 4 बजे सुबह थाना क्षेत्र वेवसिटी में लालकुआ के पास एक सर्राफा व्यापारी से एक बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये ठगी करके चोरी की घटना कारित कर भाग गये थे । आज हम मैन रोड से बचते हुए गांव के रास्ते से वापस गाजियाबाद आ रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर उम्र करीब 48 वर्ष 2. प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी म0नं0 169 गली नं0 02 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 32 वर्ष

बरामदगी का विवरण

एक अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 215/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना वेवसिटी गाजियाबाद 2.मु0अ0सं0 227/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना वेवसिटी गाजियाबाद अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.