नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है। बी प्राक के साथी पंजाबी गायक दिलनूर को लॉरेंस गैंग की कॉल और वॉइस मैसेज आया। पंजाबी सिंगर दिलनूर ने मोहाली के एसएसपी के पास जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। दिलनूर ने बताया कि 6 जनवरी को उनके पास विदेशी नंबर से कॉल आया था। पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जब फिर से कॉल आई तो सिंगर ने फोन रिसीव किया हालांकि उनको बात समझ नहीं आई तो उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उनको एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई।
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को भेजने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया। उसने धमकी देते हुए कहा कि इस मैसेज को बी प्राक के पास पहुंचा देना। एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपये चाहिए। धमकी देने वाले ने यह चेतावनी भी दी कि इसे फेक कॉल मत समझना और चाहे जिस देश में चले जाओ, इसके साथ वाला कोई भी मिल गया तो नुकसान कर देंगे। कॉलर ने कहा कि मिल के चलोगे तो ठीक है नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे। सिंगर दिलनूर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इस केस की जांच की जा रही है।
धमकी देने वाला आरजू बिश्नोई लॉरेंस गैंग का सदस्य है जो विदेश में कहीं छिपा बैठा है। बी प्राक ने एक से बढ़कर हिट गाने गाए हैं। बी प्राक काफी आध्यात्मिक भी हैं और वह संत प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं। प्रेमानंद जी के समक्ष भजन गाते हुए बी प्राक के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर हैं। बी प्राक अक्सर मथुरा और वृंदावन जाते रहते हैं। कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी में भी बी प्राक गए थे। अभी पिछले महीने ही बी प्राक एक बेटे के पिता बने हैं।
















Leave a Reply