Advertisement

जो देश ग्रीनलैंड के मुद्दे पर अमेरिका का साथ नहीं देगा उस पर टैरिफ लगाएंगे, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी हाल में ग्रीनलैंड पर अपना अधिकार जमाना चाहते हैं। ट्रंप कई बार खुले तौर पर यह कह भी चुके हैं कि उन्हें ग्रीनलैंड चाहिए। हालांकि ग्रीनलैंड के मुद्दे पर फ्रांस, जर्मनी समेत कुछ यूरोपीय देश ट्रंप की राह में रोड़ा बने हुए हैं। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो भी देश ग्रीनलैंड मसले पर अमेरिका का साथ नहीं देगा उस पर टैरिफ लगाया जाएगा। व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान ट्रम्प ने यह बयान दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि वो ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका का समर्थन नहीं करने वाले देशों पर कितने फीसदी टैरिफ थोपेंगे। अमेरिका के मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट गोल्डन डोम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड को काफी अहम करार दिया है। ट्रम्प ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की नाटो से भी वार्ता हो रही है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, नीदरलैंड्स, कनाडा और फ्रांस ने अपने सैनिकों को ग्रीनलैंड भेजने का फैसला किया है। ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मोट्जफेल्ट का कहना है कि अमेरिका से सहयोग बढ़ाया जा सकता है, लेकिन ग्रीनलैंड अमेरिका का हिस्सा नहीं हो सकता है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि ग्रीनलैंड पर अगर अमेरिका ने अधिकार नहीं किया तो चीन या रूस वहां आधिपत्य कर सकते हैं और यह किसी भी सूरत में अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति यह बयान दे रहे थे ग्रीनलैंड में 11 सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दौरे पर था। डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस कून्स के नेतृत्व में अमेरिका के इस प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ्रेडरिक नीलसन और सांसदों से मुलाकात की। इसके अलावा डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल मिला। स्थानीय लोगों की बात सुनकर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल तनाव कम करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *