Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू बदलने पर ये कदम उठा सकता है आईसीसी

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू होने में कम वक्त बचा है। फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत और श्रीलंका में होने वाले हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने आईसीसी से मांग की है कि भारत में होने वाले उसके मैचों को श्रीलंका में कराया जाए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत में अपने खिलाड़ियों को खतरा बताकर ये मांग की है। अब खबर है कि बीसीबी की मांग को शायद आईसीसी न माने। Cricbuzz ने खबर दी है कि आईसीसी अब भारत में ही अन्य वेन्यू पर बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच कराने की सोच रहा है।

क्रिकबज के मुताबिक आईसीसी अब चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप के मैच के वेन्यू रखने के बारे में विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की तरफ से 12 जनवरी तक बीसीबी को इस बारे में जवाब भेजा जा सकता है। पहले तय शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेलना था। जबकि, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता में ही बांग्लादेश का इटली और इंग्लैंड से मैच फिक्स किया गया था। वहीं, 17 फरवरी को बांग्लादेश को मुंबई में नेपाल के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलना था।

ये सारा मसला बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ। बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हत्या के बाद मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर में रखे जाने का सोशल मीडिया में विरोध हो रहा था। विरोध बढ़ने पर बीसीसीआई ने केकेआर से कहा कि वो मुस्तफिजुर को रिलीज कर दे। जिसके बाद बांग्लादेश ने अपने क्रिकेटरों को भारत में खतरा बताया और मैच वेन्यू बदलने की मांग आईसीसी से कर दी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने देश में आईपीएल के मैचों के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि बांग्लादेश के मैच वेन्यू नहीं बदले जा सकते। जबकि, बीच में पाकिस्तान कूदा है और बांग्लादेश के मैच अपने यहां कराने का ऑफर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *