वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग रोक दी है। इन देशों में पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं। अमेरिका की सरकार ने कहा है कि 75 देशों के नागरिकों के वीजा प्रोसेसिंग पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाई गई है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वीजा प्रोसेसिंग पर ये रोक 21 जनवरी से लागू होगी। इन 75 देशों में अमेरिका के दूतावास वीजा मांगने वालों की स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के तरीकों की समीक्षा करेंगे। उनको हर वीजा आवेदन की सख्ती से जांच करनी होगी।
अमेरिका के विदेश विभाग ने जो लिस्ट जारी की है, उनमें ब्रिक्स के संस्थापक देश रूस और ब्राजील का नाम भी है। इनके अलावा नेपाल, अफगानिस्तान, सोमालिया, ईरान, इराक, नाइजीरिया, थाईलैंड, मिस्र और यमन भी हैं। इनके नागरिकों को फिलहाल अमेरिका का वीजा नहीं दिया जाएगा। ट्रंप प्रशासन का इरादा इन देशों के नागरिकों को अमेरिका में एंट्री से रोकना है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वीजा प्रोसेसिंग पर रोक उस वक्त तक जारी रहेगी, जब तक कि अमेरिका ये तय नहीं कर लेता कि नए अप्रवासी अमेरिकियों से धन और उनके संसाधन का दोहन नहीं करेंगे।
दरअसल, अमेरिका के मिनेसोटा में बड़ा फ्रॉड हुआ था। मिनेसोटा में करदाताओं की रकम से चलने वाले कई कार्यक्रमों में बड़े पैमाने का फ्रॉड हुआ। इस फ्रॉड में सोमालिया के नागरिक मुख्य तौर पर लिप्त पाए गए। ट्रंप प्रशासन की ओर से 75 देशों के वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग पर रोक से वहां के लोगों का अमेरिका पहुंचना आसान नहीं रहने वाला है। अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादा उम्र और ज्यादा वजन वाले लोगों को अमेरिका का वीजा देने से साफ इनकार किया जा सकता है। साथ ही किसी वक्त अमेरिका में सरकारी मदद लेने वाले विदेशियों को भी वीजा मिलने में मुश्किल हो सकती है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब अमेरिका ने एक साथ इतने सारे देशों के नागरिकों के वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाया है। ट्रंप प्रशासन पहले भी कुछ देशों के नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा चुका है। ट्रंप ने खुद कहा था कि कुछ देशों के नागरिकों के कारण अमेरिका मे लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं और देश को खतरा भी है।
















Leave a Reply