नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी और 20 जनवरी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। वैसे बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। नितिन नबीन ने 15 दिसंबर 2025 को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नितिन नबीन को बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक सोमवार, 19 जनवरी, 2026 को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद उसी दिन 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सायं 5 बजे से 6 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाने का समय होगा। नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सायं 6.30 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा।
इसके अगले दिन मंगलवार, 20 जनवरी को प्रात: 11.30 से 1.30 बजे के बीच मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) का समय रखा गया है, इसके बाद बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होगा। कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद 2029 के लोकसभा चुनाव नए अध्यक्ष के लिए परीक्षा होगी। बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यकाल काफी पहले पूरा हो चुका है मगर बीच में हुए चुनावों के चलते उनके कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया गया था।

















Leave a Reply