Advertisement

मुंबई आ रहा हूं, हिम्मत है तो…राज ठाकरे की धमकी पर अन्नामलाई ने दी चुनौती, जानिए क्या है मामला?

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और तमिलनाडु के बीजेपी नेता के. अन्नामलाई के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दरअसल राज ठाकरे ने हाल ही में अन्नामलाई के नाम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। राज ठाकरे ने अन्नामलाई को ‘रसमलाई’ कहते हुए तंज कसा था। इसके अलावा मुंबई की राजनीति को लेकर अन्नामलाई के बयान पर भी काफी कुछ बोला था। इसके बाद एमएनएस के कुछ समर्थकों ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अन्नामलाई मुंबई आए तो उनके पैर काट देंगे। अब अन्नामलाई ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि वो मुंबई आ रहे हैं, हिम्मत है तो पैर काटकर दिखाओ।

बीजेपी नेता अन्नामलाई ने हालांकि राज ठाकरे और उनके समर्थकों के बयानों को अज्ञानता से भरा हुआ करार दिया। अन्नामलाई ने कहा कि राज ठाकरे की टिप्पणी तमिल के लोगों का अपमान है। अन्नामलाई ने कहा कि मुझे किसान का बेटा होने पर गर्व है। उन लोगों ने सिर्फ मुझे गालियां देने और मेरा अपमान करने के लिए सभाएं की गईं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता मैं इतना फेमस कैसे हो गया। आपको बता दें कि अन्नामलाई ने हाल ही में कहा था कि मुंबई में ट्रिपल इंजन वाली सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि मुंबई में बीजेपी का मेयर होना चाहिए।

अन्नामलाई ने यह भी कहा था मुंबई सिर्फ महाराष्ट्र की राजधानी नहीं है बल्कि यह एक वैश्विक महानगर है जिसका बजट 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बेंगलुरु का बजट 19,000 करोड़ रुपये है, जबकि चेन्नई का 8,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा था कि मुंबई का प्रशासन अच्छे लोगों के हाथों में होना चाहिए जो उचित प्रकार से वित्त प्रबंधन कर सकें। अन्नामलाई ने कहा कि मुंबई को विश्व स्तरीय शहर कहने का अर्थ यह नहीं है कि वो मराठियों के योगदान को नकार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *