रविन्द्र बंसल प्रभारी यूपी, यूके / हिंद फोकस न्यूज़
साहिबाबाद मंडी में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आरोपियों से उनका कोई लेना देना नहीं है
गाजियाबाद। सोमवार सुबह साहिबाबाद सब्जी मंडी में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक वीडियो बाइट जारी की है। जिसमें उन्होंने इस घटना की कमिश्नर से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। अपने बयान में विधायक ने कहा कि गाजियाबाद के तत्कालीन डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कमेटी बनाकर व्यवस्था को दुरुस्त किया था। लेकिन मंडी पर कब्जा करके बैठे कुछ लोगों ने मंडी सचिव के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया साथ ही उनकी पत्नी के लिए भी शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में जिन लोगों ने फायरिंग की उन लोगों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मंडी में मौजूद रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोग महिलाओं को छेड़ते हैं। उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं, उन लोगों ने ही अपने साथी को गोली मारी होगी लेकिन जिनके नाम गोली चलाने में आया है, मुझे ऐसा सुनने में आया है कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग की है। इस पूरे मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच करे। बता दें दे कि सोमवार सुबह मंडी में समिति की बैठक चल रही थी। इसी दौरान अचानक से गोलीबारी हुई जिससे मंडी में अफरातफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई।















Leave a Reply