Advertisement

स्टार्टअप इंडिया मिशन बना क्रांति, असल समस्याओं के हल पर है युवाओं का फोकस, पीएम नरेंद्र मोदी ने की यंग इनोवेटर्स की सराहना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस और स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न स्टार्टअप संबंधी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने युवाओं को खुला आसमान दिया और आज नतीजा हमारे सामने है। सिर्फ 10 सालों में स्टार्टअप इंडिया मिशन एक क्रांति बन गया है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। दस साल पहले देश में 500 से कम स्टार्टअप थे आज यह संख्या बढ़कर 2 लाख से ज्यादा है। 2014 में, भारत में सिर्फ 4 यूनिकॉर्न थे, आज भारत में करीब 125 एक्टिव यूनिकॉर्न हैं। दुनिया भी आज इस सफलता की कहानी को हैरानी से देख रही है। स्टार्टअप इंडिया का मोमेंटम लगातार तेज हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, सबसे अहम बात यह है कि भारत के युवाओं का फोकस असल समस्याओं को हल करने पर है। मैं उन सभी यंग इनोवेटर्स की बहुत सराहना करता हूं जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया है। आज, हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। 10 साल का यह सफर आप जैसे हजारों-लाखों सपनों की जर्नी है। यह कितनी ही कल्पनाओं के साकार होने की यात्रा है। इस बदलाव में एक बड़ी भूमिका देश की बेटियों की रही है। आज, 45 प्रतिशत से ज़्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप में कोई महिला डायरेक्टर या पार्टनर है। महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप की फंडिंग के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन गया है।

मोदी ने कहा, एक समय में जब मुश्किल नियम, लंबी अप्रूवल साइकिल्स और इंस्पेक्टर राज का डर, नवाचार में सबसे बड़ी रुकावटें थीं इसीलिए हमने भरोसे और पारदर्शिता का माहौल बनाया। जन विश्वास एक्ट के तहत 180 से ज़्यादा प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया है। हमने आपका समय बचाया है ताकि आप इनोवेशन पर फोकस कर सकें। आपका समय मुकदमेबाजी में बर्बाद नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *