मेरठ थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर व टयूबैलों के स्टार्टर इत्यादि चोरी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा व 3 खोखा कारतूस .32 बोर, एक मोटर साईकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद
1 min read
Oplus_0
रविन्द्र बंसल प्रभारी यूपी, यूके / हिंद फोकस न्यूज़
मेरठ थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर व टयूबैलों के स्टार्टर इत्यादि चोरी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा व 3 खोखा कारतूस .32 बोर, एक मोटर साईकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद
हस्तिनापुर । पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा जम्बूदीप नहर पुल पर चैंकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान परीक्षितगढ की तरफ से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया जो रूका नही और बाईक मोडकर वापस भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करके शनिदेव मंदिर की तरफ जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रवि उर्फ लक्कड पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी कुली मानपुर थाना भावनपुर मेरठ बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर व 3 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त की पीठ पर एक थैला मिला जिसमें उपकरण प्लास, हथौडा, चाभी आदि बरामद हुए। मोटरसाईकिल नम्बर UP 15 DL 2407 चैक करने पर चेचिस नम्बर व मोटरसाईकिल नम्बर भिन्न भिन्न पाया गया। उक्त मोटरसाईकिल थाना सूरजपुर गौतमबुद्धगर से चोरी होना पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ट्रासफार्मर, टयूबैलो के स्टार्टर इत्यादि चोरी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर है, ट्रांसफार्मर चोरी एवं अन्य उपकरण चोरी के सम्बन्ध में 05 अभियुक्तगण को पूर्व में जेल भेजा गया था जिनमें गैंग लीडर रवि उर्फ लक्कड उपरोक्त मुकदमें में लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक संगीन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल भिजवा दिया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
रवि उर्फ लक्कड पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी कुली मानपुर थाना भावनपुर मेरठ।
बरामदगी का विवरण
1. एक पिस्टल .32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .32 बोर।
2. एक मोटरसाईकिल UP 15 DL 2407
3. एक थैले में उपकरण प्लास, हथौडा, चाभी आदि।
आपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0सं0 44/18 धारा 392/411 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ।
2. मु0अ0सं0 188/18 धारा 25(3) आर्म्स एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ।
3. मु0अ0सं0 430/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ।
4. मु0अ0सं0 657/17 धारा 392भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ।
5. मु0अ0सं0 64/25 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना भावनपुर मेरठ।
6. मु0अ0सं0 87/19 धारा 504 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।
7. मु0अ0सं0 219/21 धारा 380/504/506/511 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।
8. मु0अ0सं0 223/23 धारा 379 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।
9. मु0अ0सं0 245/24 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/333/351(2)/351(3)/61(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना भावनपुर मेरठ।
10. मु0अ0सं0 75/2017 धारा 392/411 भादवि थाना मेडिकल कालिज मेरठ।
11. मु0अ0सं0 42/22 धारा 363 भादवि थाना हस्तिनापुर मेरठ।
12. मु0अ0स0 191/2025 धारा 109(1)/111/317(2) बीएनएस थाना हस्तिनापुर मेरठ।
13. मु0अ0स0 656/2022 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
14. मुअ0सं0 191/25 धारा 109(1), 111, 317(2), बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना हस्तिनापुर मेरठ। (वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री शशांक द्विवेदी थाना हस्तिनापुर।
2. उ0नि0 श्री पुनीत पाण्डेय थाना हस्तिनापुर।
3. उ0नि0 संदीप थाना हस्तिनापुर मेरठ।
4. है0कां0 तरूण मलिकथाना हस्तिनापुर मेरठ।
5. कां0 यतेन्द्र थाना हस्तिनापुर मेरठ।
