नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन था। इसी के साथ अब सभी दलों और उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। एक तरफ जहां मौजूदा महायुति गठबंधन फिर से सरकार बनाने का दावा कर रहा है तो विपक्ष का महाविकास अघाड़ी गठबंधन इस बार अपनी सरकार बनाने की बात कर रहा है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव के बाद मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है। राज ठाकरे ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत होगी और बीजेपी का सीएम होगा।
राज ठाकरे ने एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में 2029 के विधानसभा चुनाव के लिए भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि 2029 में चुनाव के बाद एमएनएस का सीएम होगा और मेरी ये बात आप लिखकर रख लो। वहीं राज ठाकरे ने माहिम विधानसभा सीट से अपने बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों के द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। राज ने कहा कि पांच साल पहले मेरा भतीजा आदित्य (उद्धव ठाकरे का बेटा) जब वर्ली से चुनाव लड़ा था तो मैंने तय किया कि वहां उम्मीदवार नहीं उतारेंगे जबकि वहां मेरी पार्टी के 38-39 हजार वोट हैं। इसके लिए मैंने किसी से बात भी नहीं की और कोई डील भी नहीं की।
दूसरी तरफ बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के इस बयान पर सफाई देते हुए बीजेपी का पक्ष रखा। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अभी भी माहिम विधानसभा सीट पर अमित ठाकरे को अपना समर्थन देना चाहती है। सीएम एकनाथ शिंदे भी इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारना चाहते थे लेकिन कुछ नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा किया तो शिवसेना के वोट उद्धव गुट को जा सकते हैं इसलिए वहां उम्मीदवार उतारना पड़ा। इसके साथ ही फडणवीस ने राज ठाकरे के साथ अपनी कुछ पुरानी फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।















