मुंबई। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम पर पुरस्कारों की बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने एलान किया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीतने पर 51 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 52 रन से शिकस्त देकर महिला वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम साल 2005 और 2017 में खिताब के नजदीक पहुंचकर भी इसे नहीं जीत सकी थी।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बीसीसीआई के सचिव देबोजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम को 51 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईसीसी के प्रमुख जय शाह को भी निश्चित तौर पर धन्यवाद देंगे, क्योंकि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले ही उन्होंने इसके लिए इनामी राशि बढ़ाई थी। बता दें कि आईसीसी की तरफ से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट जीतने पर 4.48 मिलियन डॉलर की राशि दी जानी है। जो भारतीय रुपए में करीब 39.78 करोड़ होती है। देबोजीत सैकिया ने कहा कि आईसीसी ने इस बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि को करीब 300 फीसदी बढ़ाया है।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ था। शेफाली वर्मा के शानदार 87 रन के बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य रखा था। साउथ अफ्रीका की कप्तान लारा वूल्वहार्ट ने शतक लगाकर मैच अपनी टीम के पक्ष में करने की कोशिश की, लेकिन दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के 5 विकेट चटका दिए। उनके अलावा शेफाली ने भी दो विकेट चटकाए और 52 रन से जीत भारत की झोली में डाल दी। शेफाली को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

















Leave a Reply