नई दिल्ली। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इंदिरा गांधी की सरकार में रेल मंत्री रहे ललित नारायण मिश्र की हत्या की जांच कराने की मांग की है। अश्विनी कुमार चौबे ने याचिका में मांग की है कि कोर्ट की निगरानी में ललित नारायण मिश्र की हत्या की नए सिरे से जांच कराई जाए। बता दें कि अश्विनी चौबे पहले ये दावा भी कर चुके हैं कि ललित नारायण मिश्र की हत्या से संबंधित सबूत हैं और कांग्रेस ने उनकी हत्या कराई। ललित नारायण मिश्र रेल मंत्री थे और 50 साल पहले उनकी बिहार में हत्या हुई थी।
नई दिल्ली। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इंदिरा गांधी की सरकार में रेल मंत्री रहे ललित नारायण मिश्र की हत्या की जांच कराने की मांग की है। अश्विनी कुमार चौबे ने याचिका में मांग की है कि कोर्ट की निगरानी में ललित नारायण मिश्र की हत्या की नए सिरे से जांच कराई जाए। बता दें कि अश्विनी चौबे पहले ये दावा भी कर चुके हैं कि ललित नारायण मिश्र की हत्या से संबंधित सबूत हैं और कांग्रेस ने उनकी हत्या कराई। ललित नारायण मिश्र रेल मंत्री थे और 50 साल पहले उनकी बिहार में हत्या हुई थी।
दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक चौधरी और मनोज जैन ने अश्विनी चौबे की याचिका पर ये सवाल उठाया कि इतने साल बाद जांच की मांग क्यों की जा रही है। कोर्ट ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर याचिका में ठोस आधार न मिला, तो अश्विनी कुमार चौबे पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ललित नारायण मिश्र की हत्या 2 जनवरी 1975 को बिहार के समस्तीपुर में ग्रेनेड फेंककर की गई थी। हत्या के वक्त ललित नारायण मिश्र रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे थे। ललित नारायण मिश्र की हत्या की जांच करने के बाद सीबीआई ने आनंदमार्गी संगठन के संतोषानंद, सुदेवानंद, गोपालजी और रंजन द्विवेदी को आरोपी बनाया था। इन सभी को साल 2014 में दिल्ली के कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी।














Leave a Reply