नई दिल्ली। यूपी के मिर्जापुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, कुछ अन्य घायल भी हुए हैं। यह हादसा चुनार रेलवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि सोनभद्र से आने वाली गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन (प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर) से कई श्रद्धालु चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे थे। सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आए थे। जल्दबाजी में बहुत से लोग प्लेटफॉर्म से जाने की बजाए रेलवे ट्रैक पार करते हुए स्टेशन से बाहर जाने लगे। तभी वहां से तेज रफ्तार में कालका मेल (हावड़ा-कालका एक्सप्रेस) गुजरी और कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।
जिस वक्त कालका मेल वहां से गुजरी उसकी स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। ट्रेन की चपेट में आने से 4 श्रद्धालुओं के चीथड़े उड़ गए। टुकड़ों में शव इधर उधर बिखर गए। हादसा होते ही स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बचाव कार्यों में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी आदेश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घटनास्थल पर लोगों का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का इंतजाम किया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने भी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी मृतक सोनभद्र और आस-पास के इलाकों के थे।

















Leave a Reply