नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ये शो अपना आधा सफ़र तय कर चुका है। इस हफ़्ते घर में काफ़ी कुछ हुआ। पहले तो प्रणीत मोरे कप्तान बने फिर डेंगू की वजह से उनको शो बीच में ही छोड़कर बाहर आना पड़ा। बीते हफ़्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 9 लोग नॉमिनेटेड थे लेकिन प्रणीत डेंगू की वजह से बाहर आए इसके बाद बिग बॉस ने नो इविक्शन करने का फैसला लिया। अब घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन से सदस्य हैं नॉमिनेटेड?
बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते प्रणीत के मेडिकल ग्राउंड पर बाहर हो जाने के बाद अभी फ़िलहाल कोई कैप्टन नहीं है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन भी हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए गौरव, अभिषेक, अशनूर, फरहाना और नीलम नॉमिनेटेड हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते नीलम घर से बेघर हो सकती है इसीलिए उसे नॉमिनेशन में डाला गया है।
बिग बॉस के घर की बात करें तो बीते एपिसोड में शाहबाज और तान्या के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली जी हाँ वही शाहबाज जिसे तान्या अपना भाई मानती थी उसने तान्या को जमकर सुनाया है। दरअसल, शाहबाज तान्या से अपनी निजी जिंदगी और कमाई से जुड़ी कुछ चीज़े तान्या को बताता है और तान्या ये बात बाकी लोगों को भी बता देती है।
अब जब ये बात शाहबाज़ को पता चलती है तो वो पहले फूट-फूट कर रोता है उसके बाद किचन में तान्या और शहबाज की जमकर लड़ाई होती है। जहां शहबाज तान्या को फेक और नकली आँसू रोने वाली बताता है। इतना ही नहीं इस लड़ाई में अभिषेक बजाज भी कूद जाता है। अभिषेक कहता है कि तान्या उससे फ़्लर्ट करती हौ जिसके बाद तान्या बुरे तरीक़े से बिफर जाती है और कहती है अभिषेक कुछ भी फालतू का नैरेटिव मत फैला। तूने अपनी शक्ल देखी है, तू है नहीं मेरे टाइप का।

















Leave a Reply