नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड 1xBat और 1xBat स्पोर्टिंग लाइन्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की है। ईडी ने जांच में पाया कि भारत में बिना किसी अनुमति के 1xBet और उसके सरोगेट ब्रांड ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचार कर रहे थे। ईडी के अनुसार क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन ने इन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया और इसके लिए इन दोनों को विदेशी लेनदेन के माध्यम से भुगतान किया गया था।
ईडी ने इस कार्रवाई में सुरैश रैना के कुल 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश को जब्त किया है। वहीं शिखर धवन की 4.5 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति को अटैच किया है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि भारत में हजारों फर्जी बैंक खातों के जरिए 1xBet के द्वारा पैसों का लेनदेन कर धोखाधड़ी की जा रही थी। अभी तक 6 हजार से ज्यादा फर्जी खातों की डिटेल पता चली है। ईडी ने कहा कि इस प्रकार के गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुआ को संचालित करने वाले प्लेटफॉर्म लोगों को सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि इनके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। इससे पहले इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह से पूछताछ भी की थी।
अब ऐसा माना जा रहा है कि कुछ और सेलिब्रिटीज पर गाज गिर सकती है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी ईडी इस मामले में सवाल जवाब कर चुकी है। इसके अलावा बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा से भी ईडी ने पूछताछ की थी। उर्वशी रौतेला बेटिंग ऐप 1xBet की ब्रांड एंबेसडर रही हैं और उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

















Leave a Reply