नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर 350 किलो विस्फोटक, एके-47 राइफल, एक पिस्टल, 83 जिंदा कारतूस और कुछ केमिकल बरामद किए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने फरीदाबाद पुलिस के साथ यह छापा मारा। हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर रह चुके आदिल अहमद राथर को आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर ही पुलिस ने फरीदाबाद में यह छापेमारी की है। इससे पहले पुलिस को अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आदिल के लॉकर से एक एके-47 राइफल मिली थी।
इस मामले में पुलवामा निवासी डा. मुजम्मिल शकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरियाणा में फरीदाबाद में जिस मकान पर छापेमारी कर विस्फोटक बरामद किया है उस मकान को कुछ समय पहले ही सामान रखने के लिए किराए पर लिया गया था और वहीं से डा. मुजम्मिल शकील को भी धर दबोचा। अब पुलिस इस मामले में इनके एक और साथी डॉक्टर की तलाश कर रही है। वहीं फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एनआईए और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें भी अब इस मामले की पड़ताल में शामिल हो गई हैं।
ऐसा पता चला है कि यह लोग अंसार गजवत-उल-हिंद नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हैं जो कि अल-कायदा का संगठन है। इसकी स्थापना 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने की थी। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि देश में कहां-कहां इनका नेटवर्क फैला है। इसके साथ ही इन आतंकियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि इतना बड़ी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कर यह लोग कहां पर विस्फोट की प्लानिंग को अंजाम देने जा रहे थे। इस पूरे मामले पर जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है बहुत जल्द ही इस मामले में पूरे खुलासा किया जाएगा।














Leave a Reply