नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। खुद लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और संगठन के चीफ हाफिज सईद के करीबी सैफुल्लाह सैफ ने ये बात पाकिस्तान में हुई एक जनसभा में कही है। लश्कर कमांडर सैफुल्लाह ने जनसभा में कहा कि हाफिज सईद चुप नहीं बैठा है। सैफुल्लाह ने कहा कि हाफिज सईद बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है। सैफुल्लाह सैफ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली स्थित बस्ती अली दी गोथ में 30 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा की ये जनसभा हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि इस जनसभा में कुछ बच्चे भी हैं। इससे लग रहा है कि बच्चों को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए लश्कर-ए-तैयबा तैयार कर रहा है। हाफिज सईद के करीबी सैफुल्लाह सैफ ने जनसभा में भारत के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद का आह्वान किया। लश्कर कमांडर सैफुल्लाह ने दावा किया कि बांग्लादेश में आतंकी संगठन के लोग सक्रिय हैं। वे भारत को जवाब देने के लिए तैयार हैं। लश्कर कमांडर और हाफिज सईद के करीबी ने ये भी कहा कि एक सहयोगी को बांग्लादेश भेजा गया है। जो स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देकर जिहाद के लिए तैयार कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर और मुंबई समेत कई जगह लश्कर-ए-तैयबा पहले बड़े आतंकी हमले कर चुका है। हाफिज सईद और उसके कई करीबी संयुक्त राष्ट्र की तरफ से वैश्विक आतंकी घोषित हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान कभी भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता। दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को जेल में रखा है, लेकिन वहां उसे सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। कुछ महीने पहले ये खबर भी आई थी कि जेल से निकालकर हाफिज सईद को कुछ वक्त के लिए उसके घर भी भेजा गया। वहीं, पाकिस्तान पलटकर अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों का ठीकरा भारत पर फोड़ता रहता है।

















Leave a Reply