नई दिल्ली। लाल किला कार धमाके के मामले में खुलासों का सिलसिला जारी है। अखबार अमर उजाला ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच के केंद्र में 68 मोबाइल फोन भी हैं। ये मोबाइल फोन दिल्ली में हुए धमाके वाली जगह और सुनहरी मस्जिद पार्किंग वाले इलाके में सक्रिय थे। जांच एजेंसी एनआईए ने इनको इस वजह से अपने रडार पर लिया, क्योंकि धमाके से पहले इन 68 मोबाइल पर पाकिस्तान और तुर्किए से फोन कॉल आए थे।
लाल किला के पास डॉक्टर उमर उन नबी की कार में धमाके की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने सुनहरी मस्जिद और लाल किला के पास स्थित मोबाइल टॉवर से कनेक्ट रहे मोबाइल फोन की जानकारी हासिल की। अखबार को सूत्रों ने बताया है कि 68 मोबाइल नंबर पर धमाके से ठीक पहले असामान्य तौर पर डेटा का इस्तेमाल किया गया। सुनहरी मस्जिद पार्किंग में डॉक्टर उमर ने दोपहर 3.19 से शाम 6.22 तक कार पार्क की थी। तीन घंटे के इस वक्त में पार्किंग से 30 मीटर के दायरे में 187 मोबाइल फोन सक्रिय थे। वहीं, कार बम धमाके वाली जगह ब्लास्ट से पांच मिनट पहले से पांच मिनट बाद तक 912 मोबाइल फोन सक्रिय थे। इनकी जांच के बाद 68 मोबाइल नंबर ऐसे मिले, जो सुनहरी मस्जिद पार्किंग और धमाके की जगह सक्रिय थे।
सूत्रों ने अखबार को बताया कि इन 68 मोबाइल नंबर में से कई एक ही विदेशी सर्वर से जुड़े थे। जिन पर पाकिस्तान और तुर्की से डेटा का आदान प्रदान होता रहा। माना जा रहा है कि ये मोबाइल फोन प्रॉक्सी सर्वर से जुड़े थे। जांच में ये भी पता चला है कि दो फोन नंबर ऐसे हैं, जो हर मिनट अपना लोकेशन बदलते रहे। ये फोन को स्पूफ यानी दूसरे नेटवर्क पर डालने से होता है। लाल किला कार बम धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे। धमाका इतना तेज था कि कई लोगों के हाथ-पैर भी अलग हो गए थे।














Leave a Reply