सिर तन से जुदा वाली सोच, पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़की बीजेपी का पलटवार, पाकिस्तान के नेता ने कांग्रेस के ट्वीट को किया है रीपोस्ट
1 min read
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमला मामले में कांग्रेस लगातार डबल स्टैंडर्ड का रुख अपना रही है। एक तरफ तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र सरकार के साथ होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेताओं की फिजूल बयानबाजी जारी है।
अब कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बिना सिर वाली एक फोटो है जिसके हाथ और पैर भी नहीं है और लिखा है जिम्मेदार के समय गायब। यह फोटो पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है। उधर पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने कांग्रेस के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर भड़की हुई है और इसे कांग्रेस की सिर तन से जुदा वाली सोच बताया है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस की इस पोस्ट पर लिखा, कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ की अपनी छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवाद की टूल किट बन चुकी है। कांग्रेस के ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करते हैं और इसे रिट्वीट करते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट आतंकवाद के बीच जुगलबंदी चल रही है। कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया भारत से ज़्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर चीफ कहते हैं पाकिस्तान से बातचीत कर लो, हाथ जोड़ लो उसके सामने।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस का एक्स हैंडल पाकिस्तान और आईएसआई की आवाज को दोहरा रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट यह स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कांग्रेस और पाकिस्तान दो शरीर, एक जान, बोलें एक ही जुबान बन गए हैं।