December 22, 2023

Hind foucs news

hindi new update

छात्र ने जवाब में लिख दिया सीमा हैदर, भारत-पाकिस्तान को लेकर परीक्षा में पूछा गया ये सवाल

1 min read

सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार वजह उनकी लव स्टोरी नहीं बल्कि एक स्कूल के 12वीं राजनीति विज्ञान का पेपर है। जी हां, सही सुना आपने, सोशल मीडिया पर कक्षा 12वीं के एक छात्र का पेपर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें पूछा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? जवाब में छात्र ने लिखा- दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है। उसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है।  दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आंसर शीट

पेपर पर लिखे गए जवाब को अजय कुमार नाम के छात्र ने लिखा है। छात्र के इस मजेदार जवाब को लेकर लोग कमेंट कर खूब चुटकी ले रहे हैं। कई लोग छात्र के मजे लेते हुए इस उत्तर को सही बता रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि छात्र ने ऐसा उत्तर जानबूझ कर लिखा है। एक यूजर ने लिखा- सीमा भाभी है ही ऐसी कि उनके लिए दो देशों में युद्ध हो जाए। दूसरे ने लिखा- सीमा भाभी अब भारत की हैं और अब उन्हें हम  पाकिस्तान कभी नहीं जाने देंगे। इस पेपर को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

NEWS SOURCE : indiatv