अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने योग की महत्ता बताई, कहा- अब ये पर्यटन का भी बना जरिया
1 min read
श्रीनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के मौके पर देश और दुनिया में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह दिखा। इस बार 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था। साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को भेजा था। इसे संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल मान लिया था। तभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। हर साल योग दिवस पर पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं और वहां कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास करते हैं। इस बार पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया।
पीएम मोदी ने श्रीनगर में योगाभ्यास कार्यक्रम से पहले उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि आज दुनिया में योग करने के वालों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। मोदी ने ये भी कहा कि योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने समर्थन दिया था। मोदी ने कहा कि अपने आप में ये एक रिकॉर्ड है।
हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में योग दिवस कार्यक्रम हो रहे हैं। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर से लेकर चीन और जापान समेत तमाम देशों में योग दिवस के मौके पर सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग योग करते दिखाई दिए। हिमालय की ऊंचाइयों पर आईटीबीपी के हिमवीरों ने योग किया, तो समुद्र में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के डेक पर भी योग दिवस मनाया गया। सेना के जवानों से लेकर अर्धसैनिक बलों के जवानों तक ने योग दिवस के तमाम कार्यक्रमों में शिरकत की।