January 3, 2025

Hind foucs news

hindi new update

मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन…दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाभी सौंपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

1 min read

नई दिल्ली। देश जानता है, मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को उनके अपने घर का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों को उनके पक्के घर की चाभी सौंपते हुए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। मोदी बोले, इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों लेकिन ये सब मेरे ही परिवार के सदस्य हैं। मैं आप सबको कहता हूं जब भी लोगों के बीच जाएं, जो लोग अभी भी झुग्गियों में रह रहे हैं, मेरी तरफ से उनको वादा करके आना क्योंकि मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं, आज नहीं तो कल उनके लिए भी पक्का घर बनेगा, उनको पक्का घर जरूर मिलेगा।

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली के अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट में 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों की चाभियां आज पीएम मोदी ने लोगों को सौंपी। इससे पहले उन्होंने फ्लैटों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री बोले, साल 2025 दिल्ली में सुशासन की नई धारा तय करेगा। यह साल राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम, मेरे लिए दिल्लीवासी प्रथम के भाव को सशक्त करेगा। यह साल दिल्ली में राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण की नई राजनीति का शुभारम्भ करेगा और इसलिए ‘आपदा को हटाना है, बीजेपी को लाना है।‘

मोदी ने कहा, जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके, धोखा देके अपने लिए ‘शीशमहल’ बनवा लेते हैं, जब यह ‘आपदा’ जाएगी और बीजेपी सत्ता में आएगी, तो ये सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। आपको याद रखना चाहिए जहां भी ‘आपदा’ का दखल नहीं है, वहां काम अच्छे से होता है। इसका एक अच्छा उदाहरण डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) है क्योंकि वहां आपदा का दखल नहीं है। पीएम ने कहा, आपदा सिर्फ दिल्ली के लोगों को समस्याएं दे सकती है।

आयुष्मान योजना की बात करते हुए प्रधानमंत्री बोले, बीजेपी सरकार 70 साल की आयु से ऊपर के बुज़ुर्गों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में ले आई है। अब 70 वर्ष से ऊपर वाले बुज़ुर्गों के बच्चों को उनकी बीमारी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आपका बेटा मोदी आपकी चिंता करेगा। मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह बेटा दिल्ली के बुज़ुर्गों की कितनी ही सेवा करना चाहे लेकिन आपदा वालों ने बुज़ुर्गों को उस सुविधा से वंचित कर दिया है।