पीएम नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, ‘नागरिक देवो भवः’ का दिया मंत्र
1 min read
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51 हजार से अधिक युवाओं को ऑनलाइन माध्मय से नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई के साथ सीख भी दी। मोदी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही सिविल सेवा दिवस पर, मैंने एक मंत्र दिया था। मैंने कहा था कि सरकार में जितने भी लोग हैं, हम सभी के लिए एक ही मंत्र सर्वोच्च होना चाहिए और वो मंत्र है ‘नागरिक देवो भवः’ (नागरिक ही भगवान है)। नागरिक की सेवा करना ही हम सभी के लिए देव पूजा के समान है और इस मंत्र को भी हमेशा-हमेशा याद रखें।
पीएम बोले, जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास भी करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है। भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को ये दिखा रहा है कि उनके भीतर कितना सामर्थ्य है। प्रधानमंत्री ने कहा, जैसे आपके अपने सपने हैं, वैसे ही आपका महत्वपूर्ण योगदान 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने से जुड़ा रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने पद को गौरवान्वित करेंगे, देशवासियों का गौरव बढ़ाएंगे और अपने समय और ऊर्जा का सार्थक उपयोग करके अपने जीवन को सचमुच धन्य बनाएंगे। मोदी ने कहा, शुभकामनाओं के साथ मैं एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उधर प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। वहीं इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि आज इस 15वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को सरकार में सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बहुत अच्छा संदेश दिया है कि यह देशभक्ति और राष्ट्रसेवा का अवसर है।