Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का बड़ा सियासी दांव

नई दिल्ली। प्राय: विपक्षी दलों का जमघट केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधने में मशगूल रहती है। हालांकि, समय-समय पर सरकार आंकड़ों का हवाला देकर सरकार विपक्ष के आरोपों को बुनियादी ठहराती है, लेकिन इसके बावजूद भी विपक्ष का हमला बदस्तूर जारी है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 4 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी के बाबत नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत अन्य मंत्रालय में युवाओं को नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए। ध्यान दें, इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी की अगुवाई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र आवंटित किए जाएंगे। उधर, इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देशभर में युवाओं के लिए रोजगार सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

रोजगार मेला इसी का अहम हिस्सा है, जिसका एक और आयोजन कल होने जा रहा है। इसमें शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े 51,000 युवा साथियों को नियुक्ति पत्र देने का सुअवसर मिलेगा। सनद रहे कि देशभर रोजगार, महंगाई सहित अन्य मसलों को लेकर सियासत का बाजार गुलजार है। इससे पहले धनतेरस के मौके पर भी पीएम मोदी ने आयोजित किए गए रोजगार मेले में करीब 22 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र आवंटित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *