नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। आंध्र प्रदेश में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिल्ली और जीएम वालसा के जंगलों में हुई। मारे गए नक्सलियों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। इनमें नक्सली संगठन का टॉप आईईडी एक्सपर्ट मेट्टुरु जोगाराव उर्फ टेक शंकर भी शामिल है। मेट्टूरु का मारा जाना नक्सलियों के लिए बहुत बड़ा झटका है। यह मुठभेड़ मंगलवार से जारी संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा थी। दूसरी तरफ प्रदेश के अलग अलग जिलों से 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
एनडीआर, कृष्णा, काकीनाडा, कोनसीमा और एलुरु जिलों में कार्रवाई करते हुए इन नक्सलियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों 45 बंदूकें, 272 कारतूस, दो मैगजीन, 750 ग्राम वायर और कई तकनीकी उपकरण के साथ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। राज्य के इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की सूचना मिली थी। पता चला था कि नक्सी कैडर को दोबारा सक्रिय कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ की ओर से आंध्र प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की उनकी योजना है। इसी गुप्त सूचना के तहत मंगलवार को एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षाबलों के द्वारा मुठभेड़ स्थल के आस पास के जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। उधर, जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें लॉजिस्टिक्स एक्सपर्ट, हथियारबंद प्लाटून मेंबर शामिल हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो माडवी हिडमा से करीब से जुड़े थे। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही खूंखार नक्सली कमांडर माडवी हिडमा और उसकी पत्नी राजे समेत 6 नक्सली मारे गए हैं। माडवी हिडमा पर एक करोड़ का इनाम था।














Leave a Reply