Advertisement

दिल्ली में सीआरपीएफ के दो स्कूलों और चार कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश ए मोहम्मद के नाम से भेजा गया ई-मेल

नई दिल्ली। दिल्ली में सीआरपीएफ के दो स्कूलों और कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के नाम से भेजे गए ई मेल में द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के साथ साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, पटियाला हाउस अदालत और तीस हजारी कोर्ट में बड़े बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद मिली इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां उपरोक्त सभी जगहों पर पहुंच गई हैं और छानबीन शुरू कर दी है। सभी लोकेशन पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है।

सीआरपीएफ स्कूलों और कोर्ट परिसरों को खाली करा लिया गया है। चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। इस काम में डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े एक आरोपी की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी है इसके मद्देनजर इस धमकी को और भी गंभीरता से लिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कहीं से कुछ भी संदिग्ध या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। उधर, स्कूलों की उड़ाने की धमकी वाली खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए।

जांच एजेंसियां और साइबर सेल के इस धमकी भरे इस ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया है। इसके अलावा सर्वर हिट्स और तकनीकी पैरामीटर्स की जांच के जरिए इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सच में यह धमकी भरा मेल जैश आतंकी संगठन की तरफ से आया या किसी ने शरारत के तौर पर ऐसा किया है। फिलहाल पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *