केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बेतिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के महागठबंधन को निशाने पर लिया। शाह ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए बिहार की जनता को चेताया। केंद्रीय गृह मंत्री बोले, वैसे तो ऐसा होने वाला नहीं है, मगर अगर गलती से भी ‘ठगबंधन’ वालों की सरकार बनी तो चंपारण फिर से मिनी चंबल बनने वाला है।
अमित शाह ने जनता से कहा अगर जंगलराज, खून, अपहरण, डकैती, फिरौती फिर से शुरू नहीं होने देना चाहते तो 11 नवंबर को कमल छाप पर बटन दबाना है। उन्होंने कहा, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और 11 बजते बजते लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ फिर से एक बार बिहार में सरकार बनाने वाला है। उन्होंने बिहार के लोगों से पूछा कि मुझे बताओ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार की मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले घुसपैठिया बचाओ रैली निकाली थी। मैं आपसे पूछने आया हूं बिहार का मुख्यमंत्री कौन हो, यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को तय करना चाहिए क्या। यह घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी मांगता है और देश को भी असुरक्षित करते हैं। मैं कहना चाहता हूं, राहुल बाबा जितनी यात्राएं निकालनी हो निकालो, जितनी प्रेस कांफ्रेंस करनी हो करो, बीजेपी देशभर से और बिहार से भी एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेगी। यह चुनाव बिहार को घुसपैठिया मुक्त बनाने वाला चुनाव है।














Leave a Reply