नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान अपराध और अपराधियों का जिक्र कर सीएम बोले, आज आप देखते होंगे, पहले तो यूपी में अपराध होता नहीं हैं, लेकिन अगर कहीं छिनैती या लूट की घटना हो गई, तो कुछ ही घंटों में अपराधी जेल के शिकंजे में होता है और लंगड़ाता हुआ चलता दिखाई देता है। यह नया प्रदेश है जो अपराध को स्वीकार नहीं करता है और अपराधियों को यह दिखाने का प्रयास करता है कि अगर अपराध किया तो उसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असुरक्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में महिला श्रम बल की भागीदारी 2017 से पहले 13 प्रतिशत से नीचे थी आज प्रदेश के अंदर सुरक्षा का वातावरण होने के कारण 35 फीसदी से अधिक महिलाएं कामकाजी बन चुकी हैं, काम करने के लिए वो घर से बाहर जाती हैं और उनको कहीं कोई समस्या नहीं है। योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वर्ष 2017 में देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में मात्र 4 फॉरेंसिंक साइंस लैब (FSL) थीं, हमने 8 वर्षों में 4 लैब को बढ़ाकर इनकी संख्या 12 करने में हमारी सरकार ने सफलता अर्जित की है।
सीएम बोले, प्रदेश के अंदर पिछली सरकारों ने पीएसी बल को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश रची थी। पीएसी की जो 34 कंपनियां समाप्त हो गई थीं हम लोगों ने उनका पुनर्गठन किया। प्रदेश में एसएसएफ को हम लेकर आए, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन, एसडीआरएफ का गठन, तीन नई महिला पीएसी वाहिनी का गठन किया गया है। जिसमें देश की स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़ी हुई वीरांगनाओं के नाम पर सेंटर्स रखे गए हैं। प्रदेश में जिन 10 जनपदों में पुलिस लाइन नहीं थी वहां पुलिस लाइन का गठन करके बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम किया गया।
















Leave a Reply