नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूलों में वंदे मातरम गायन को अनिवार्य किए जाने का ऐलान किया है। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा, राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए। हम उत्तर प्रदेश के हर शिक्षण संस्थान में वंदे मातरम का गायन अनिवार्य कराएंगे, जिससे प्रदेश में हर नागरिक के मन में अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत को सके। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए हर स्कूल, कॉलेज में इसका सामूहिक गायन हो यह हर एक के लिए आवश्यक है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह हमार सौभाग्य है कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पूर्ण होने और वंदे मातरम गीत के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले उन कारकों को खोजना पड़ेगा, उस पर प्रभावी प्रहार करना पड़ेगा। जिससे आने वाले समय में कोई दूसरा जिन्ना पैदा होकर भारत की अखंडता को चुनौती न देने पाए। आज की एकता यात्रा व्यापक जनजागरण का आह्वान कर रही है।
योगी बोले, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी देशवासियों से आह्वान किया था कि स्वतंत्रता का मतलब केवल आजादी नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का हमें एहसास कराता है। देश के युवाओं के लिए भी उन्होंने कहा था कि जिस देश का युवा जागृत और जागरूक होगा उस देश में कभी गुलामी नहीं आ सकती। हमें इन दोनों बातों को ध्यान में रखना होगा, राष्ट्रीय एकता इन्हीं बातों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इसी के साथ योगी ने सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रगीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र को भी नमन किया।

















Leave a Reply