बरेली में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
नई दिल्ली। यूपी के बरेली में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद से हिंसा भड़काने वाले अन्य लोगों पर भी लगातार एक्शन लिया जा रहा है। आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर के जरिए कई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन ने 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इसके अलावा शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ली शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि वो कल जुमे की नमाज सावधानी से अदा करें। नमाज के बाद अपने घरों या दुकानों पर लौट जाएं। किसी के उकसावे या बुलावे में न आएं और किसी भीड़ का हिस्सा न बनें। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले शुक्रवार को बरेली में जो घटना घटी वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। आपको बता दें कि आई लव मोहम्मद मामले को लेकर जारी विवाद के बीच पिछले शुक्रवार मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद भीड़ इकट्ठा की गई।
इन लोगों का प्लान हिंसा और बवाल का था। मगर पुलिस ने समय रहते एक्शन लिया और हालात बिगड़ने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया। इस घटना के अगले ही दिन मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया था। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अल्टीमेटम देते कहा था कि बरेली में मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। उन्होंने दंगाइयों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी।
