यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का मुस्तफाबाद अब कबीरधाम के नाम से पहचाना जाएगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का एलान
1 min read
लखीमपुर खीरी। यूपी में एक और जगह का नाम बदलने वाला है। ये जगह लखीमपुर खीरी जिले का मुस्तफाबाद है। मुस्तफाबाद के विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे यूपी के सीएम योगी ने इसका एलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि जब मैं यहां आया, तो पता चला कि जगह का नाम मुस्तफाबाद है। योगी ने कहा कि मैंने पूछा यहां कितने मुस्लिम रहते हैं। बताया गया एक भी नहीं। उन्होंने कहा कि अब यहां से प्रस्ताव मंगाएंगे और मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम रखेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों के दौरान अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया। हमने इन जगहों की पहचान लौटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसा सेक्युलरिज्म के नाम पर करता रहा। जबकि, ये पाखंड है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार के दौरान धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण हो रहा है। पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में खर्च किया जाता था। सीएम योगी ने देश की एकता तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहने की नसीहत दी और कहा कि आज भी समाज विरोधी ताकतें आस्था पर प्रहार और जाति के नाम पर विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं।
सीएम योगी ने लोगों से कहा कि हम वक्त रहते अपनी कमजोरियों को न पहचानें, तो ये बीमारी कैंसर की तरह समाज को खोखला कर देंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने माता भूमि पुत्रोहम की बात कही। उन्होंने कहा कि ये जमीन सिर्फ मिट्टी का टुकड़ा नहीं, हमारी मातृभूमि और पितृभूमि है। इसकी सेवा ही सच्ची उपासना है।
सीएम योगी ने कहा कि कबीरदास जी ने उस दौर में कहा था कि जाति-पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई। ये आज भी प्रासंगिक है। समाज की एकता और अखंडता की नींव है। उन्होंने यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया। सीएम योगी ने कहा कि कबीरधाम और गोला गोकर्णनाथ जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार से आस्था के साथ ही पर्यटन को भी ताकत मिल रही है। सीएम योगी ने कहा कि नशा नाश का कारण है। विदेशी ताकतें हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने नसीहत दी कि मोबाइल फोन का सीमित इस्तेमाल कर आत्मविकास पर ध्यान देना चाहिए।
