बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वोटरों के लिए जारी किया वीडियो संदेश, इन उपलब्धियों को गिनाकर एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का किया आग्रह
1 min read
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। पहले दौर की वोटिंग खत्म होने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं। इससे पहले बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य के वोटरों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। अपने वीडियो संदेश में नीतीश कुमार ने तमाम काम गिनाए हैं। साथ ही कहा है कि बिहारी अब अपमानजनक शब्द नहीं रहा है। नीतीश कुमार ने अपने वीडियो संदेश में बताया है कि उन्होंने महिलाओं के लिए क्या काम किया। साथ ही ये भी बताया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हिंदू और मुस्लिम में भेद नहीं किया।
बिहार में एनडीए के घटक दल नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार करीब दो दशक से बिहार की सत्ता की कमान संभालते रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर एनडीए की सरकार बनने पर 1 करोड़ रोजगार देने समेत कई वादे किए हैं। महिला रोजगार योजना के तहत नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार की 1.75 करोड़ महिलाओं को बीते दिनों 10-10 हजार रुपए भी दिए थे। इसके अलावा बिहार में युवा आयोग भी नीतीश कुमार ने बनाया है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण भी उन्होंने लागू करने का एलान किया था।
नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के वोटरों से एनडीए सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। तेजस्वी और राहुल गांधी ने बेरोजगारी, पलायन और कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार को घेरा है। इसके अलावा तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने ये वादा भी किया है कि सरकार बनने पर बिहार के हर परिवार में से एक को सरकारी नौकरी देंगे। पुरानी पेंशन योजना को भी लागू करने का महागठबंधन ने वादा किया है। ऐसे में देखना है कि 6 और 11 नवंबर की वोटिंग में बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ खड़ी होती है या महागठबंधन के दलों को सरकार बनाने का मौका देती है।
