जबलपुर के स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी का फरमान, खड़ा हुआ विवाद, बीजेपी ने बताया असंवैधानिक
1 min read
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को जुमे के दिन छुट्टी का फरमान जारी हुआ है। स्कूल प्रबंधन की ओर से साप्ताहिक अवकाश परिवर्तन का मैसेज अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा गया है। वहीं स्कूल के इस बेतुके आदेश को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसे असंवैधानिक बताते हुए जबलपुर कलेक्टर से इस मामले में शिकायत की है और ज्ञापन सौंपा है। बीजेपी ने इस आदेश को तुरंत रद्द कराए जाने की मांग उठाई है। वहीं कुछ अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से नाराज हैं।
स्कूल की ओर अभिभावकों को भेजे गए मैसेज में साफ लिखा है कि प्राचार्य के आदेशानुसार, सत्र 2025-26 से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने कहा है रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी निर्धारित करना बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों सभी के लिए असुविधाजनक है और यह शिक्षा विभाग के निर्धारित नियमों का उल्लंघन भी है। पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश रविवार को निर्धारित है ऐसे में कोई संस्थान अपनी मर्जी से रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी कैसे कर सकता है।
उधर, अंजुमन इस्लामिया प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अन्नू अनवर ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते बहुत से बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, ऐसे में उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी रखने का फैसला किया गया है। यह निर्णय पूरी तरह व्यवहारिक है। वहीं इस मामले में जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि उन्हें फिलहाल इस आदेश की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और ना ही उनके खिलाफ किसी ने शिकायत दर्ज कराई है। अगर अंजुमन इस्लामिया स्कूल ने ऐसा निर्णय लिया है, तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उधर, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सांवर पटेल ने कहा कि सरकार के बनाए सभी नियमों को पालन होगा।
