भारत-अमेरिका के बीच 10 साल के लिए हुई डिफेंस डील, राजनाथ सिंह बोले, नए युग की शुरुआत
1 min read
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच आज एक प्रमुख रक्षा समझौता हुआ है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ की बैठक हुई और उसके बाद 10 वर्षीय डिफेंस डील पर दोनों ने साइन किए। राजनाथ सिंह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, यह भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही मजबूत रक्षा साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत है। यह रक्षा रूपरेखा भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगी। यह हमारे बढ़ते रणनीतिक अभिसरण का संकेत है और साझेदारी के एक नए दशक का सूत्रपात करेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा। एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण है। वहीं अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने इस डील को लेकर कहा कि इससे भारत और अमेरिकी की रक्षा साझेदारी आगे बढ़ेगी, जो क्षेत्रीय स्थिरता और प्रतिरोध की आधारशिला है। अमेरिका और भारत मिलकर आपसी समन्वय के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे और तकनीकी सहयोग को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का समझौता पहले कभी नहीं हुआ।
भारत और अमेरिका के बीच 10 सालों का यह रक्षा समझौता ऐसे समय पर हुआ है जब अभी दो दिन पहले ही दक्षिण कोरिया में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उनको सबसे आकर्षक दिखने वाला व्यक्ति बताया था। ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर भी बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि अमेरिका भारत के साथ बहुत जल्द व्यापार समझौता करने जा रहा है।
