1 करोड़ नौकरियां, मुफ्त शिक्षा, 4 शहरों में मेट्रो, बिहार चुनाव के लिए एनडीए के संकल्प पत्र में जानिए और क्या है खास
1 min read
नई दिल्ली। एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने एनडीए के मेनिफेस्टो को जनता के सामने रखा। इसमें 1 करोड़ सरकारी नौकरी-रोजगार, 4 शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने, गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा समेत कई वादे किए गए हैं।
एनडीए संकल्प पत्र की कुछ प्रमुख घोषणाएं-
– 5 सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त राज्य बनाएंगे। इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
– मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी।
– कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को हर साल 3,000 रुपए और कुल 9,000 रुपए का लाभ दिया जाएगा।
– अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
– हर जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना के जरिए बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
– कौशल जनगणना के माध्यम से कौशल आधारित रोजगार प्रदान किए जाएंगे।
– सुगम यातायात के लिए 7 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
– 3600 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
– अमृत भारत एक्सप्रेस एवं नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा।
– पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और दरभंगा, पूर्णिया तथा भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे।
– प्रदेश के 10 शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी।
– विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
– 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
– गरीबों के लिए 50 लाख नए पक्के मकान बनवाए जाएंगे।
– मां जानकी मंदिर, विष्णुपद, महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा।
– स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता मिलेगा और आधुनिक स्किल लैब की सुविधा दी जाएगी।
– वर्ल्ड क्लास ‘एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जाएगी।
