August 20, 2024

Hind foucs news

hindi new update

पीडीपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबेहारा से चुनाव लड़ेंगी

1 min read

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर है। पीडीपी ने पहली सूची में 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस सूची में महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का भी नाम है। इल्तिजा को बिजबेहारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। बिजबेहारा सीट से ही साल 1996 में महबूबा मुफ्ती ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।

पूर्वी अनंतनाग विधानसभा सीट से एबी रहमान वीरी, देवसर सीट से सरताज अहमद मदानी, अनंतनाग से महबूब बेग, चारिस शरीफ से गुलाम नबी लोन हंजूरा, वाची सीट से गुलाम मोहिउद्दीन वानी, पुलवामा से वहीर्दुरहमान और त्राल विधानसभा सीट से रफीक अहमद नाइक को पीडीपी ने टिकट दी है। टिकट की घोषणा के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि मैं जानती हूं कि पिछले 5 सालों से जम्मू-कश्मीर के लोग, सिर्फ बिजबेहारा ही नहीं बल्कि पूरा राज्य दिल्ली की नीतियों के कारण परेशान हो रहा है। पार्टी ने मुझे अब तक जो भी जिम्मेदारी दी है, मैंने उसे पूरा किया है और अगर पार्टी को लगता है कि मुझे आगे कदम बढ़ाना चाहिए, तो मैं निश्चित रूप से कदम बढ़ाऊंगी। उन्होंने कहा कि जिस दौर से फिलहाल हम गुजर रहे हैं सभी को एक साथ मिलकर चलना चाहिए।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती के बाद नतीजे 4 अक्टूबर को होगी किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं हैं। यहां 20.7 लाख युवा मतदाता हैं। 3.71 लाख मतदाता इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। जम्मू कश्मीर की मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभाा चुनाव होने जा रहे हैं।