January 14, 2025

Hind foucs news

hindi new update

‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले’, लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती का बयान

1 min read

पटना। पहले आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा था और अब उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले होने की बात कही है। मकर संक्रांति पर राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा भोज में मीसा भारती शामिल होने पहुंची थीं। वहां, मीडिया ने इस भोज में नीतीश कुमार की शिरकत के बारे में सवाल पूछा, तो मीसा भारती ने सीएम को अपना अभिभावक बताया। मीसा भारती ने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है। मीसा भारती ने ये भी कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने और क्या कहा ये सुनिए। मीसा भारती के बयान पर जेडीयू और चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार में सियासत के पलटने की चर्चाओं पर लालू की बेटी ने कहा कि पहले भी मकर संक्रांति के पहले सियासी उलटफेर हो चुका है, लेकिन उनको अभी ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। मीसा भारती ने कहा कि अब बिहार विधानसभा का चुनाव आ रहा है। खरमास के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं। मीसा भारती का बयान उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से उलट हैं। तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। तेजस्वी ने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार से हाथ मिलाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। तेजस्वी यादव से जब नीतीश को लालू के ऑफर के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि मीडिया बार-बार ये सवाल पूछता है, तो पिताजी ने भी कह दिया।

दिसंबर के महीने में बिहार में इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे। इस पर काफी दिन नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी थी। जब नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे, तब कहा था कि दो बार गलती से आरजेडी के साथ चले गए थे। अब कभी नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार पहले भी ये बात पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभाओं को संबोधित करते हुए कह चुके हैं। अब सबकी नजर है कि मीसा भारती के बयान पर नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।