January 27, 2025

Hind foucs news

hindi new update

अंतरिक्ष से भी जगमगाता हुआ दिखा महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा

नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ की चर्चा सिर्फ धरती पर ही बल्कि अंतरिक्ष में भी हो रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ की फोटो खींची है और उसे शेयर किया है। इस फोटो में अंतरिक्ष से भी महाकुंभ का अद्भुत और जगमग नजारा दिखाई पड़ रहा है। डॉन पेटिट ने महाकुंभ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, लाइटों से जगमग महाकुंभ वो स्थान है जहां दुनिया में एक ही जगह पर सबसे ज्यादा इंसान इकट्ठा होते हैं।

महाकुंभ 2025 में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या पर पड़ने वाले अमृत स्नान को लेकर मेला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन देश विदेश से लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर संगम तट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है तथा यहां पर नो व्हीकल जोन भी घोषित है। 26 जनवरी के दिन से ही मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ मेला पहुंचने लगे हैं।

देश विदेश की तमाम नामी हस्तियों, राजनीतिक लोगों, बड़े उद्योगपतियों और फिल्म जगत से जुड़े सितारों समेत बहुत से वीवीआईपी अभी तक महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पवित्र महाकुंभ में स्नान किया था। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अपने परिवार समेत महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। उनसे पहले अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी भी सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ आए थे। अडाणी इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ में रोजाना लगभग एक लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। संभवत: अगले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ आ सकते हैं।