औरंगजेब मामले पर अबू आजमी को मिला कांग्रेस नेताओं का साथ
1 min read
नई दिल्ली। औरंगजेब की प्रशंसा को लेकर दिए गए सपा नेता अबू आजमी के बयान को लेकर एक तरफ जहां विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ वहीं दूसरी तरफ अबू आजमी को कांग्रेस नेताओं का साथ मिला है। औरंगजेब को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, इमरान मसूद और उदित राज के सुर भी महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी से मेल खाते हैं। इमरान मसूद का कहना है कि औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था और उसने कैलाश मानसरोवर विजय कराया था। वहीं राशिद अल्वी ने कहा कि औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाए तो थे लेकिन उसने मंदिरों के लिए धन भी दिया था।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले, औरंगजेब को लेकर 500 साल के बाद राजनीति क्यों हो रही है। वहीं कांग्रेस के एक अन्य नेता उदित राज ने कहा कि हिंदुओं में भी क्रूर राजा हुए थे, सिर्फ औरंगजेब को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है। कांग्रेस नेता के मुताबिक अबू आजमी ने जो कहा था वो उसका समर्थन करते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा
अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में आज जबर्दस्त हंगामा हुआ। सत्ताधारी महायुति गठबंधन के नेताओं समेत विपक्षी पार्टी शिवसेना यूबीटी ने भी अबू आजमी के सदन से निलंबन की मांग उठाई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने तो अबू आजमी को देश द्रोही तक कह दिया।
अबू आजमी ने वापस लिया बयान
उधर विवाद बढ़ता देख अबू आजमी बैक फुट पर आ गए हैं। उन्होंने औरंगजेब पर दिए अपने बयान को वापस ले लिया है। अबू आजमी ने अपनी सफाई में कहा, इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मैं किसी का अपमान नहीं करता, चाहे छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ भीमराव अंबेडकर या ज्योतिराव फुले, हम उनका सम्मान करते हैं। अगर किसी को लगता है कि मैंने कुछ गलत कहा है, तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं।