भारी विरोध के बाद एएमयू प्रशासन ने बदला फैसला, हिंदू छात्रों को होली मनाने की मिली मंजूरी

अलीगढ़। यूपी स्थित अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू के प्रशासन ने होली मनाने पर रोक का अपना फैसला वापस ले लिया है। एएमयू ने कहा है कि अब छात्रों को होली खेलने की इजाजत है। एएमयू प्रशासन ने कहा है कि 13 और 14 मार्च को छात्र एनआरएससी क्लब में होली खेल सकते हैं। इससे पहले एएमयू प्रशासन ने होली खेलने पर रोक लगा दी थी। कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से होली खेलने की मंजूरी मांगी थी, जिसे मानने से इनकार किया गया था। जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया था। अब एएमयू प्रशासन के ताजा फैसले के बाद यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्र होली खेल सकेंगे।
एएमयू प्रशासन ने पहले कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोई नई परंपरा नहीं होने दी जाएगी। अब तक एएमयू में होली खेलने की मंजूरी नहीं मिलती रही है। एएमयू प्रशासन की तरफ से होली खेलने की छूट न दिए जाने पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इस बार जब होली मिलन समारोह का छात्रों का आवेदन पहले ठुकरा दिया गया था, तो एएमयू प्रशासन फिर सवालों के घेरे में आ गया था। हिंदू छात्रों ने आरोप लगाया था कि एएमयू प्रशासन उनसे भेदभाव कर रहा है। हिंदू छात्रों की मांग थी कि एएमयू प्रशासन को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
एएमयू में होली मनाने पर रोक के मामले पर सियासत भी गर्माई थी। अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम का होली मनाने पर बयान आया था। बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने बयान दिया था कि कोई भी होली खेल सकता है। बीजेपी सांसद ने ये भी कहा था कि अगर होली मनाने में दिक्कत आती है, तो ऐसे लोगों की मदद वो खुद करेंगे। सतीश गौतम ने ये भी कहा था कि अगर किसी ने होली मनाने वालों से मारपीट की कोशिश की, तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। इस पर सोशल मीडिया में भी यूजर्स बीजेपी सांसद सतीश गौतम के पक्ष औऱ विपक्ष में खड़े हो गए थे।