प्रॉपर्टी दिलने के नाम पर धोखाधडी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
नरेंद्र बैसला मेंरठ संवाददाता, हिंद फोक्स न्यूज
मेरठ, थाना नौचन्दी पर आम जनता के साथ अपना नाम बदलकर प्रोपर्टी दिलाने को लेकर धोखाधडी करने वालो के विरुद्ध वादी श्री सतेन्द्र सिंह पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी ड्रीम सिटी सरधना रोड थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा दिनांक 26.10.2024 को मु0अ0सं0 317/2024 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 351(2) बीएनएस में नामित अभियुक्तगण 1.जसवीर पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ, 2.राजदीप पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ, 3.मनोज कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ, 4.राहुल तोमर पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ, 5.दीपक पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढला मुडाली मेरठ, 6.आकाश पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ, 7.मनीष मलिक, 8.आर के जनरल, 9. संजय गौतम, 10.विकास, 11.अजय शर्मा, 12.मनीष गोयल, 13.अभिषेक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1.जसवीर पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ, 2.राजदीप पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ, 3.मनोज कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ, 4.राहुल तोमर पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ, 5.दीपक पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढला मुडाली मेरठ, 6.आकाश पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ को नौचन्दी ग्राउन्ड पटेल मण्डप के पास से समय करीब 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त आम जनता के पास जाकर अपना फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रोपर्टी खरीदवाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड प्राप्त हुए । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य थानों पर भी कई मुकदमा पंजीकृत है । जिनका विवरण अंकित किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.जसवीर पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ ।
2.राजदीप पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ ।
3.मनोज कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली थाना मुंडाली मेरठ ।
4.राहुल तोमर पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ ।
5.दीपक पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढला मुडाली मेरठ ।
6.आकाश पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सिसौली थाना मुडाली मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
7 अदद फर्जी आधार कार्ड ।
अभियुक्त राहुल का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0- 0199/2024 धारा 406, 420 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ
2.मु0अ0स0- 0316/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
3.मु0अ0स0- 0260/2022 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना मुंडाली मेरठ
4.मु0अ0स0- 0269/2020 धारा 426, 447 भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम थाना मुंडाली जनपद मेरठ
अभियुक्त मनोज का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0-0198/2024 धारा 406, 420, 504, 506 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ
2.मु0अ0स0-0199/2024 धारा 406, 420 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
3.मु0अ0स0-0316/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
4.मु0अ0स0-0037/2015 धारा 147, 148, 323, 324, 452 भादवि थाना मुंडाली मेरठ
अभियुक्त जसवीर का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0-0292/2023 धारा 406, 420भादवि थाना किठौर मेरठ
2.मु0अ0स0- 0294/2023 धारा 406, 420, 504, 506 भादवि थाना किठौर मेरठ
3.मु0अ0स0-0351/2024 धारा 316(2), 318(4), 351(3) बीएनएस थाना किठौर मेरठ
4.मु0अ0स0-353/2024 धारा 115(2), 316(2), 318(4), 351(3) बीएनएस थाना किठौर जनपद मेरठ
5.मु0अ0स0-0316/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
6.मु0अ0स0-0330/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ
7.मु0अ0स0- 0286/2023 धारा 406, 420, 506 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ
8.मु0अ0स0-0037/2015 धारा 147, 148, 323, 324, 452 भादवि थाना मुंडाली जनपद मेरठ
अभियुक्त राजदीप का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0-12/2024 धारा 406, 420 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
2.मु0अ0स0-292/2023 धारा 406, 420 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
3.मु0अ0स0-294/2023 धारा 406, 420, 504, 506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
अभियुक्त दीपक उपरोक्त का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0-12/2024 धारा 406, 420 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
2.मु0अ0स0- 0064/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 324, 394 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
3.मु0अ0स0-294/2023 धारा 406, 420, 504, 506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ
अभियुक्त आकाश का आपराधित इतिहासः-
1.मु0अ0स0-149/2019 धारा 386 भादवि थाना गंगानगर मेरठ
2.मु0अ0स0-150/2019 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गंगानगर मेरठ
3.मु0अ0स0- 88/2023 धारा 147, 148, 149, 308, 325, 352, 506 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
4.मु0अ0स0-207/2024 धारा 384, 406, 506 भादवि थाना मैडिकल कालेज मेरठ
5.मु0अ0स0-180/2024 धारा 25, 3 आयुध अधिनियम थाना लोहियानगर मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी सर्विलांस नितिन पाण्डेय मय समस्त टीम ।
2.उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह थाना नौचन्दी मेरठ
3.उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना नौचन्दी मेरठ
4.उ0नि0 श्री नादान सिंह थाना नौचन्दी मेरठ
5.उ0नि0 श्री सचिन कुमार थाना नौचन्दी मेरठ
6.उ0नि0 यूटी श्री आशीष थाना नौचन्दी मेरठ
7.उ0नि0 यूटी श्री अखिलेश थाना नौचन्दी मेरठ
8.उ0नि0 यूटी श्री सुनील थाना नौचन्दी मेरठ
9.का0 1713 गौरव कुमार थाना नौचन्दी मेरठ
10.का0 1714 राहुल कुमार थाना नौचन्दी मेरठ
11.का0 2970 ऋषिपाल सिंह थाना नौचन्दी मेरठ