December 20, 2024

Hind foucs news

hindi new update

बैलिस्टिक मिसाइल बनाने पर पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, एनडीसी और 3 कंपनियों को बैन किया

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान के नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) समेत 4 संस्थाओं पर बैन लगा दिया है। इनमें 3 कंपनियां अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, एफिलिएट्स इंटरनेशनल और रॉकसाइड एंटरप्राइजेज शामिल हैं। इन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति की है। अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद देने के लिए पहले चीन की 6 और बेलारूस की 1 कंपनी पर भी बैन लगाया था। पाकिस्तान के पास शाहीन, गोरी जैसी बैलिस्टिक मिसाइल पहले से ही हैं।

पाकिस्तान के एनडीसी और 3 कंपनियों पर बैन का एलान करते हुए अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि इन सभी ने बड़ी तबाही मचाने वाले हथियारों के प्रसार में खुद को शामिल किया है। पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के संबंध में जिन 3 कंपनियों पर बैन लगाया गया है, वे सभी कराची की है। अमेरिका के विदेश विभाग ने बैन के बारे में कहा कि पाकिस्तान का एनडीसी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण का काम आगे बढ़ा रहा है। एनडीसी ने बैलिस्टिक मिसाइल के लिए पुर्जे हासिल किए और मिसाइल परीक्षण में भी कंपनियों की मदद ली। पाकिस्तान के एनडीसी ने मिसाइल लॉन्च करने के लिए खास तौर के वाहनों की चेसी भी इन कंपनियों से खरीदी। अमेरिका के विदेश विभाग के अनुसार एनडीसी इस मिसाइल कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार है।

बैन के बाद पाकिस्तान के एनडीसी और तीनों कंपनियों को अमेरिका की कोई भी कंपनी या सरकारी प्रतिष्ठान किसी तरह का सहयोग नहीं दे सकेंगे। इन प्रतिष्ठानों को कोई भी दोहरे इस्तेमाल वाली तकनीकी और पुर्जे देने भी संभव नहीं रहेगा। खास बात है कि पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को चीन सीधे तौर पर मदद देता रहा है। पाकिस्तान के कई बैलिस्टिक मिसाइल चीन में बनी मिसाइलों जैसी ही हैं। इससे पहले पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने विदेश से परमाणु बम बनाने की तकनीकी चुराई। पाकिस्तान ने इस आरोप का भी कभी खंडन नहीं किया।

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.