March 29, 2025

Hind foucs news

hindi new update

ग्रेटर नोएडा के नॉलिज पार्क में स्थित वी इस गार्डन में एफएमएस इंफ्राटेक के द्वारा एक विशेष रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

1 min read

हिंद फॉक्स न्यूज/ गौतम बुध नगर :- सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। सभी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी के आयोजक हाजी यामीन अहमद व साजिद अहमद ने कहा कि रोजा इफ्तार से लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें एकजुट होकर रहने की सीख देता है। इसकी के चलते सभी धर्मों के लोगो को इस इफ्तार शिरकत की गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा का कहना था कि इस तरहा की रोजा इफ्तार पार्टी आपसी भाई चारा बना रहे और देश को मजबूती बनी रहे वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी का कहना है कि रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले हाजी अमीन अहमद और साजिद अहमद को बधाई देते हुए कहा कि रमजान एक पाक महीना है और मान्यता है कि इस महीने में मांगे जाने वाली दुआएं भी कबूल होती हैं। राजकुमार भाटी ने कहा कि इस तरीके की रोजा इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम मुस्लिम समुदाय के लोगों को करते रहना चाहिए ताकि देश में आपसी भाईचारा और बना रहे देश मजबूत बन सके क्योंकि देश गंगा जमुना की जो तहजीब से जाना जाता है वह भी बरकरार रह सके इसके साथ गौतम बुद्ध नगर से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटी वाला का कहना था कि इस पार्टी का आयोजन करने वाले हाजी यामीन अहमद और साजिद अहमद बधाई के पात्र है क्योंकि मुस्लिम समुदाय में रोजा इफ्तार को बहुत महत्व दी जाती है लेकिन मुस्लिम समुदाय की यह है परंपरा धीरे-धीरे लुप्त हो रही है लेकिन समाज के कुछ सामाजिक व्यक्ति इस परंपरा को बनाए रखने के लिए रोजा इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं ताकि आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा मिल सके तो वहीं मुस्लिम धर्म गुरु कारी मुस्तफा का कहना था कि रोजेदारों में रोजा इफ्तार करने के बाद नमाज पढ़ी और देश में अमन शांति और भाईचारे की दुआओं के साथ ही देश को मजबूत बनाने की दुआएं मांगी यह रोजा इफ्तार केवल एक धार्मिक आयोजन भर नहीं था बल्कि एक सामाजिक सौहार्द,प्रेम और भाईचारे का प्रतीक भी बना इस भव्य आयोजन में शामिल अतिथियों ने एक तरफ जहां इसकी भरी भरी प्रशंसा की तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक लोगों ने भी इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि देश में अमन और भाईचारे बना रह सके।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम मछली से मुंह और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी फेस ग्रुप के अध्यक्ष डॉ मुस्ताक अंसारी अकाली दल दिल्ली के बिग उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह मौलाना अहमद जकारिया सर्वो स्टेट पावर के अध्यक्ष मोहम्मद आलम सोनम वर्कर्स डायरेक्टर हजिउद्दीन अंसारी फेस ग्रुप के प्रबंधक डॉक्टर बिलाल अंसारी फेमस डिज़ाइनर श्वेता चंग फिक्की की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना आजमी अजय मिश्रा, एच के शर्मा ,लोकेश शर्मा ,सोनू भगत दिनेश पंडित, गीता भाटी ,नोशद, अहमद राजू, वसीम अहमद , वशील नेता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | azmatai by AI.