हिंद फोकस न्यूज़ फैयरवेल पार्टी में किसी अधिकारी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना कोई गुनाह नहीं बल्कि हमारी परंपरा रही है पूर्व विधायक -रूप चौधरी अंतिम दम तक करता रहूंगा पार्टी एवं समाज की सेवा भविष्य में नहीं लडूंगा लोनी से चुनाव – पूर्व विधायक रूप चौधरी गाजियाबाद। पूर्व भाजपा विधायक रूप चौधरी की जिस पोस्ट को लेकर लोनी के राजनीतिक लोगों में हलचल थी और कुछ लोग उनको लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, आज स्वयं उन्होंने अखबारों को दिए अपने बयान में उन लोगों की जबान पर ताला लगा दिया है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के निवर्तमान सीपी की फेयरवेल पार्टी में पूर्व भाजपा विधायक व वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रूप चौधरी शामिल हुए थे। जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी विदाई समारोह में अपनी वर्तमान तैनाती को छोड़कर नई जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है। यह एक परंपरागत रिवाज हमेशा से चला आ रहा है रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान किसी का उनसे बर्ताव कैसा भी रहा हो लेकिन जाते समय उनको उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की जाती हैं। और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों एवं उनसे जुड़ी यादों का व्याख्यान किया जाता है, मेरी समझ से विदाई समारोह का यही मकसद होता है। और इस अवसर पर अधिकारी वह उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवासी एक दूसरे से कार्यकाल के दौरान हुए मतभेदों को भी भुला देते हैं, क्योंकि कोई भी अधिकारी किसी जनप्रतिनिधि हो या आम जनता हो से हुए मतभेदों को व्यक्तिगत नहीं लेता है यह उनके सेवा काल का हिस्सा होता, अगर कुछ जाने अनजाने में गलत भी हुआ हो तो जाते समय उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणमान्य लोग उन सब बातों को भुलाकर उनके अच्छे भविष्य के लिए ही शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। और किसी भी पद पर कार्यरत अधिकारी भी अपने कार्यकाल के दौरान सभी लोगों से अपने गीले सिखवों को दूर कर अगर किसी को उनके कारण ठेस पहुंची तो उनको भुलाकर नये संबंधों की आशा की उम्मीद करता है। इसी शिष्टाचार के नाते वरिष्ठ पत्रकार रूप चौधरी एवं पूर्व भाजपा विधायक भी सीपी अजय मिश्रा की फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए। जाहिर सी बात है फेयरवेल पार्टी में शामिल होने वाले लोग पद को छोड़कर जाने वाले अधिकारी के सम्मान में कुछ शब्द बोलते हैं। और कोई कटुता भी अगर आपस में हो तो उसको दूर करने का प्रयास करते हैं। बस यही सब वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा के पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया। पूर्व विधायक के मुताबिक इसी के तहत उन्होंने सोशल मीडिया पर निर्वतमान सीपी गाजियाबाद के द्वारा पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बस कुछ सोशल मीडिया इंडस्ट्री के बयान वीर मैदान में आ गए और एक सम्मानित व खेकड़ा जैसी बड़ी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व जनप्रतिनिधि के विषय में अनाप-शनाप लिखना शुरू कर दिया ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई की पढ़ने वाले भी शर्मिंदा हो गये। पूर्व विधायक रूप चौधरी एक संस्कारी भाजपा के वफादार, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिक है। कुछ लोगों द्वारा उनके विषय में सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी बहुत ही घटिया और अमर्यादित थी । जिनको लेकर क्षेत्र में काफी जोरों से चर्चा है। लेकिन आज जब अखबारों में विधायक रूप चौधरी का बयान आया कि मैं भविष्य में कभी भी लोनी से चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो ऐसे लोगों की जुबान पर ताला लग गया। यही नहीं क्षेत्र में रूप चौधरी की प्रतिष्ठा उनके इस त्याग को देखकर लोगों के मन में पहले से भी कई गुना ज्यादा हो गई। इसको लेकर क्षेत्र में उनका सम्मान और बढ़ा है। और लोग बाग फिर एक बार रूप चौधरी की मर्यादित भाषा शैली के कायल हो गए। और लोगों में चर्चा है कि रूप चौधरी द्वारा जो बयान दिया गया वह इंसानियत की मिसाल पेश करता है। उनके इस बयान के आने के बाद अब किसी को अपना टिकट उनके द्वारा या यूं कहिए कि उनकी वजह से नहीं कटेगा रूप चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना विधायक बनना उनके लिए महत्व पूर्ण नहीं है। वह भाजपा के सच्चे सिपाही हैं पार्टी और समाज की सेवा वह अंतिम दम तक करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने उनके लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी से गुस्साए अपने हजारों समर्थकों व क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि किसी के भी लिए किसी अभद्र व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न करें ।