पाकिस्तान की सेना का जेहादी चेहरा आया साामने!, प्रवक्ता अहमद शरीफ के कबूलनामे वाला वीडियो वायरल
1 min read
नई दिल्ली। कभी-कभी जरूर आप सोचते होंगे कि पाकिस्तान की सेना की सोच क्या है? इस सवाल का खुलासा खुद पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ ने किया है। DGISPR का पद संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अहमद शरीफ कहते दिखते हैं कि पाकिस्तान की सेना इस्लामी है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने एक पत्रकार के सवाल पर कहा कि ये शुक्र है कि पाकिस्तान की सेना के चीफ यानी जनरल आसिम मुनीर मोमिन जैसी सोच रखते हैं। अहमद शरीफ ये भी कहते हैं कि पाकिस्तान की सेना इस्लाम से प्रेरित होती है। कुल मिलाकर अहमद शरीफ ने पाकिस्तान की सेना की जिहादी सोच उजागर की है। वो और भी बहुत कुछ कहते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ इससे पहले ये बयान भी दे चुके हैं कि उनके पिता सुलतान बशीरुद्दीन महमूद के आतंकियों से खास रिश्ते हैं। अहमद शरीफ के पिता सुलतान बशीरुद्दीन महमूद की पाकिस्तान के परमाणु बम बनाने में बड़ी भूमिका रही है। पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक रहे अब्दुल कदीर खान के साथ सुलतान बशीरुद्दीन महमूद का भी लोग नाम लिया करते थे। इसके बाद सुलतान बशीरुद्दीन महमूद ने कट्टरपंथ और विवादित शख्सियत के तौर पर पहचान बनाई। खूंखार आतंकी और अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का करीबी होने का भी सुलतान बशीरुद्दीन महमूद पर आरोप लगा। ये आरोप भी अहमद शरीफ के पिता पर है कि उसने ओसामा बिन लादेन को परमाणु बम बनाने से जुड़ी अहम जानकारी दी।
पाकिस्तान की फौज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ आजकल चर्चा में हैं। इसकी वजह उनके झूठे बयान हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान की सेना और वायुसेना को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया, लेकिन अहमद शरीफ ये दावा करते रहे कि पाकिस्तान की फौज ने भारत पर जीत हासिल की। अहमद शरीफ ने ये दावा भी किया कि भारत के कई एयरबेस को पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाया और एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट किया। हालांकि, उनकी गलतबयान टिक नहीं सकी और भारतीय वायुसेना ने बाकायदा फोटो जारी कर दिखाया कि पाकिस्तान की सेना रत्ती भर भी नुकसान पहुंचा नहीं सकी है।